Browse songs by

vo bijalii hai.n ham sholaa, aaj naa jaane kyaa hogaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो बिजली हैं हम शोला, आज ना जाने क्या होगा
चाँद से टक्कर सूरज की, लो आया दिन क़यामत का
हो हो हो यारों हुस्न की इश्क से ये पहली मुलाकात है
आ हा हा वल्लाह क्या बात है, ओह हो हो वल्लाह क्या बात है

होते हैं काफ़िर यूं तो, अल्लाह-अल्लाह कहते हैं दिलबर जिनको
दिल को उड़ा लें हंस के, तौबा-तौबा आता है जादू इनको
लेकिन हमसे जो आँख मिली तो, खा गये वो भी चक्कर
सब नाज़ वो अपने भूल गये, और भूल गये सब अकड़
उनको पानी पीना पड़ा, ये है नाज़ुक वक़्त बड़ा
चाँद से टक्कर सूरज की, लो आया

ऐसी भी क्या मदहोशी, देखो-देखो होश नहीं आँचल का
कहती है साफ़ निगाहें, अल्लाह कसम हाल बुरा है दिल का
है बात अभी तो आँखों तक, आगे ज़ालिम क्या होगा
जब दिल को छू लेगी नजर, जाने आलम क्या होगा
चाँद से टक्कर सूरज की, लो आया

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
% Comments: Pankha Road se Pintu Diwana [20a]
%         Poor Shammi had just entered the night club/casino life.
%         the villainess is trying to lure him. She has another song
%         'mahfil me jo aaye tum, jaado sa chhaa gayaa'

%         Then there is a Raani of somewhere who comes to the club 
%         and Shammi sings an electrifying song (a mixture of the 
%         'yeh chaand saa roshan chehra', 'baar baar dekho' feelings)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image