Browse songs by

vo aa_ii laharaa_ii balakhaa_ii sharamaa_ii ghabaraa_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हे वो आई लहराई बलखाई शरमाई घबराई
शबनम है बिजली है क्या करने निकली है
हे वो आई

गोरा गोरा रंग है हाय तौबा
तीखा तीखा अंग है हाय तौबा
हाय कपड़ा तंग है हाय तौबा
अरे दुनिया दंग है हाय तौबा
खुले खुले गेसू हाय तौबा
जैसे कोई जादू हाय तौबा
ये नादान है हाय तौबा
ये अन्जान है हाय तौबा
हां ये हैरान है हाय तौबा
ओय होय ये बेइमान है हाय तौबा
छटक छटक जाए दिल इसका
भटक भटक जाए दिल इसका
पछी गोरा गोरा रंग ...

इसकी जवानी तो गागर है रस की
अरे अभी अभी हुई ये अठरा बरस की
होंठों पे लाली है आँखों में काजल
इसने बनाया है मुझको तो पागल
हाय फसी गयो रे म्हारा पापा
उफ़ क्या चाल है हाय तौबा
उफ़ क्या हाल है हाय तौबा
ओ देखो उफ़ क्या माल है हाय तौबा
उफ़ क्या बाल है हाय तौबा
करे है इशारे मुड़ मुड़ के
नज़र मुझे मारे मुड़ मुड़ के हाय
ये नादान है हाय तौबा
हाय हाय ये अन्जान है हाय तौबा
वो आई लहराई ...

अरे दिलफेंक लगता है लड़का कुंवारा
मैं तो समझती हूं इसका इशारा
मैं इसकी बातों में ना आने वाली
इसका तो जाएगा हर वार खाली
हे ना
फेंकम फांक है हाय तौबा
बंडलबाज है हाय तौबा
ऐ ये चालाक है हाय तौबा
हाय धोखेबाज़ है हाय तौबा
देखो मुझे देखा है जबसे
पड़ा मेरे पीछे ये तबसे
हे गोरा गोरा रंग है ...

ऐ आ
ऐ पकड़ पकड़ रे इसको पकड़ रे
रे फोड़ी नाख तबला ने तोड़ी नाख पेटी रे
हाय
पछी सू हवे तो थाकी गई बदू आल राईट छेने

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image