vatanaa ve, o mereyaa vatanaa ve
- Movie: Pinjar
- Singer(s): Roop Kumar Rathod, Uttam Singh
- Music Director: Uttam Singh
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Urmila Matondkar, Sanjay Suri, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वतना वे, ओ मेरेया वतना वे
वतना वे, ओ मेरेया वतना वे
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे) -३
बंट गये तेरे आँगन
बुझ गये चूल्हे साँझे
लुट गयी तेरी हीरें
मर गये तेरे राँझे
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे) -२
कौन तुझे पानी पूछेगा, फ़सलें सींचेगा
कौन तेरी माटी में ठंडी छाँव बीजेगा
ओऽऽऽऽ
कौन तुझे पानी पूछेगा, फ़सलें सींचेगा
कौन तेरी माटी में ठंडी छाँव बीजेगा
बैरी काट के ले गये तेरियाँ ठंडियाँ छाँवाँ वे
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे) -२
बंट गये तेरे आँगन ...
हम न रहे तो कौन बसायेगा तेरा वीराना
मुड़ के हम न देखेंगे और तू भी याद न आना
ओऽऽऽऽ
हम न रहे तो कौन बसायेगा तेरा वीराना
मुड़ के हम न देखेंगे और तू भी याद न आना
गीटे कंचे बाँट के कर ली कर ली कुट्टी वतना वे
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे) -२
बंट गये तेरे आँगन ...
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे ) -२
उत्तम: वतना वेऽऽऽ
रूप: (वतना वे ओ मेरेया वतना वे) -७
Comments/Credits:
% Transliterator: Amit Malhotra
