vaqt se din aur raat
- Movie: Waqt
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Raj Kumar, Shashi Kapoor, Sharmila Tagore, Sunil Dutt, Balraj Sahni, Achala Sachdev, Sadhna
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वक़्त से दिन और रात
वक़्त से कल और आज
वक़्त की हर शै ग़ुलाम
वक़्त का हर शै पे राज
वक़्त की पाबन्द हैं
आती जाती रौनकें
वक़्त है फूलों की सेज
वक़्त है काँटों का ताज
वक़्त से दिन और रात ...
आदमी को चाहिये
वक़्त से डर कर रहे
कौन जाने किस घड़ी
वक़्त का बदले मिज़ाज
वक़्त से दिन और रात ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Satish Kalra