vaqt kaaTe nahii.n kaTataa hai tere binaa mere saajan
- Movie: Junoon
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Rahul, Rakesh Bedi, Avinash Wadhwan, Avtar Gill, Pooja, Mushtaq Khan
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वक़्त काटे नहीं कटता है तेरे बिना मेरे साजन
काश ये हो के तू आ जाए बीत न जाए सावन
देखती हूँ तेरी राह रात दिन आ भी जा मेरे दिल के क़रार
मर न जाऊं तड़प के कहीं यूं न कर तू मुझे बेकरार
वक़्त काटे नहीं ...
बूंद पानी की तल पे गिरे उठे मन में कोई हलचल
ऐसे सावन का कोई क्या करे जो जी को जलाए हर पल
वक़्त काटे नहीं ...
