vahaa.N kaun hai teraa, musaafir jaayegaa kahaa.N
- Movie: Guide
- Singer(s): S D Burman
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Dev Anand
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ
दम लेले घड़ी भर, ये छैयां, पायेगा कहाँ
वहां हौन है तेरा ...
बीत गये दिन, प्यार के पलछिन
सपना बनी वो रातें
भूल गये वो, तू भी भुला दे
प्यार की वो मुलाक़ातें - २
सब दूर अन्धेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ ...
कोइ भी तेरी, राह न देखे
नैन बिछाये ना कोई
दर्द से तेरे, कोई न तड़पा
आँख किसी की ना रोयी - २
कहे किसको तू मेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ ...
कहते हैं ज्ञानी, दुनिया है फ़ानी
पानी पे लिखी लिखायी
है सबकी देखी, है सबकी जानी
हाथ किसीके न आयी - २
कुछ तेरा ना मेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Shripad Lale (lale@cent.gud.siemens.co.at) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)