vafaa ke naam par miTanaa ... agar tuu aabaruu apanii
- Movie: Ladaki Pasand Hai
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Sonik-Omi
- Lyricist: G S Rawal
- Actors/Actresses: Deepak Kumar, Sajjan, Jeevan, Mumtaz, Rajendra Nath, Sulochana
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वफ़ा के नाम पर मिटना नहीं आया अगर तुझको
तो फिर जिस्म-ए-वफ़ा बाज़ार में क्यूँ बेचती है तू
अगर तू आबरू अपनी बचा लेती तो अच्छा था
जो अपनी आग में खुद को जला लेती तो अच्छा था
अगर तू आबरू ...
लगा कर आग होंठों से किसी का घर जला देना
किसी की जान जाना और तेरा मुस्करा देना कि तेरा मुस्करा देना
किसी पर जान देकर मुस्करा लेती तो अच्छा था
अगर तू आबरू ...
सती तो आन होती है तू उनकी निशानी है
न हरगिज़ भूल बेग़ैरत तू हिन्दोस्तानी है कि तू हिन्दोस्तानी है
अगर तू शर्म को जेवर बना लेती तो अच्छा था
अगर तू आबरू ...