Browse songs by

vaah re vaah ... tujhe maa.ngaa thaa tujhe paayaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वाह रे वाह क्या बात है तू मेरे साथ है
तारों की रात है प्यार की बारात है

तुझे मांगा था तुझे पाया है
अब जाके राम पे यकीं आया है
राम राम
तुझे मांगा था ...

सदियों से थी अपनी दूरी दिन थे अधूरे रात अधूरी
जन्मों से हूँ तेरा दीवाना जिन्दा रहना था बहाना
साजन जब तू और कहीं था इस दुनिया में कुछ भी नहीं था
जिस दिन अपना प्यार बना है उस दिन से संसार बना है
मुझे छोड़ न देना राम कसम दिल तोड़ न देना राम कसम
हाथों की लकीरों में तुझको पाया है
अब जाके राम पे ...

इन्द्रधनुष अंगड़ाई है तेरी चाँद नहीं परछाईं है तेरी
जब तक चमकेंगे दो तारे दुनिया लेगी नाम हमारे
प्यार की धुन पे गाता रहूंगा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image