vaah re vaah ... tujhe maa.ngaa thaa tujhe paayaa hai
- Movie: Raam Shaastra
- Singer(s): Alka Yagnik, Vinod Rathod
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Rahat Indori
- Actors/Actresses: Manisha, Jackie Shroff, Dara Singh, Aditya, Mukesh Rishi, Deepti Bhatnagar
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वाह रे वाह क्या बात है तू मेरे साथ है
तारों की रात है प्यार की बारात है
तुझे मांगा था तुझे पाया है
अब जाके राम पे यकीं आया है
राम राम
तुझे मांगा था ...
सदियों से थी अपनी दूरी दिन थे अधूरे रात अधूरी
जन्मों से हूँ तेरा दीवाना जिन्दा रहना था बहाना
साजन जब तू और कहीं था इस दुनिया में कुछ भी नहीं था
जिस दिन अपना प्यार बना है उस दिन से संसार बना है
मुझे छोड़ न देना राम कसम दिल तोड़ न देना राम कसम
हाथों की लकीरों में तुझको पाया है
अब जाके राम पे ...
इन्द्रधनुष अंगड़ाई है तेरी चाँद नहीं परछाईं है तेरी
जब तक चमकेंगे दो तारे दुनिया लेगी नाम हमारे
प्यार की धुन पे गाता रहूंगा
