Browse songs by

uu.Nchii niichii ... ma.nzil to hai ba.Dii duur

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


को: ऊँची नीची ऊँची नीची डगर जीवन की
चलना सम्भल के प्यारे सम्भल के चलना
मंज़िल तो है बड़ी दूर
ऊँची नीची ऊँची नीची डगर जीवन की
चलना सम्भल के

सी: प्यारे सम्भल के चलना
मंज़िल तो है बड़ी दूर -२
सम्भल के चलना
मंज़िल तो है बड़ी दूर

सूने सफ़र में लाखों चोर मिलेंगे तोहे -२
करनी करेंगे ज़रूर
धर्म करम की झोली कहाँ पे गँवाई तूने -२
पूछेंगे तेरे हुज़ूर
सम्भल के चलना
मंज़िल तो है बड़ी दूर
ऊँची नीची ऊँची नीची डगर जीवन की
चलना सम्भल के
को: प्यारे सम्भल के चलना
सी: मंज़िल तो है बड़ी दूर

आये हो अकेले जाओगे अकेले -२
शाम ढले उठ जायेंगे ये मेले -२
मंज़िल तो है बड़ी दूर -२
सम्भल के चलना
को: मंज़िल तो है बड़ी दूर -३

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image