Browse songs by

uu.nchii hai ##building lift## terii ba.nd hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऊंची है building liftतेरी बंद है
कैसे मैं आऊं दिल रज़ामंद है
आजा आजा आजा bandबाजा लेके आजा
तेरी याद सताए दूल्हे राजा अब तो आजा
कैसे मैं आऊं ...

तेरे वास्ते दौड़ कर आऊंगा मैं
सौ सीढ़ियों को भी चढ़ जाऊंगा मैं
तू मेरा दिलबर है आना पड़ेगा
तुझे मेरा नखरा उठाना पड़ेगा
आया तूफ़ान है मुश्किल में जान है
आना मैं चाहूं दिल बेईमान है
ऊंची है building...

तू आगे आगे मैं पीछे पीछे
चुम्बक की तरह तू मुझको खींचे
कहां जा रहा है अंखियों को मींचे
michealकी cycleके आएगा नीचे
उतनी ही दूर तू जितनी करीब है
आँख मारती है लड़की अजीब है
मुम्बई बंद है trainनहीं चलती
बिजली बंद है बती भी गुल है
कैसे मैं आऊं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image