use mil ga_ii na_ii zindagii jise dard\-e\-dil ne miTaa diyaa
- Movie: Halaaku
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Ajit, Pran, Meena Kumari, Veena
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

उसे मिल गई नई ज़िन्दगी जिसे दर्द-ए-दिल ने मिटा दिया
वो बहार बन के सँवर गया जिसे साज़-ए-ग़म ने जला दिया
उसे मिल गई नई ...
जो किसी के प्यार में मिट गया रही याद उसकी निशानियाँ
वो रहा दिलों के जहान में जिसे दिल्लगी ने मिटा दिया
उसे मिल गई नई ...
जो तड़प से खाली है ज़िन्दगी वो शमा है जैसे बुझी हुई
मेरे दिलरुबा तेरा शुक्रिया मेरी हसरतों को जगा दिया
उसे मिल गई नई ...
जहाँ देखते हैं वहाँ है तू हमें और कुछ भी ख़बर नहीं
तेरे प्यार का वो नशा हुआ कि ज़माने भर को भुला दिया
उसे मिल गई नई ...
Comments/Credits:
% Credits: Ashok Dhareshwar
