usako jaane na do ... dil abhii bharaa nahii.n
- Movie: Chehara
- Singer(s): Jaspindar Narula, Shankar Mahadevan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Ayub Khan, Madhu
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
उसको जाने न दो जाके उससे कहो जाए ना रूठ के चैन यूं लूट के
रोको उसको घेर के जाए न मुँह फेर के दिल अभी भरा नहीं
रोको ना तुम मुझे है कसम ये तुझे जाने दो तुम अभी आऊंगी फिर कभी
समझोगे ना बेबसी बोलोगे तुम तो यही दिल अभी भरा नहीं
बातों से दीवाना दीवाना करती है
आँखों से मस्ताना मस्ताना करती है
जागी है सोई है मस्ती में खोई है
देखो क्या लगती है वो दिलरुबा दिलरुबा
उसको जाने न दो ...
चाहत में क्यूं ऐसे तुम आहें भरते हो
छोड़ो जी छोड़ो जी पागलपन करते हो
तुम जो दीवाने हो बिल्कुल अन्जाने हो
छेड़ो न ऐसे मुझे मेरी जां रोको ना तुम
न न न न
उसको जाने न दो ...