Browse songs by

us kashtii kaa kyaa hogaa jise maa.njhii chho.D gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उस कश्ती का क्या होगा जिसे मांझी छोड़ गया
पतवारें तोड़ गया

देश को आते हैं परदेसी लोग बिछड़ते हैं मिलते हैं
आते जाते हैं ये मौसम बाग उजड़ते हैं फिर खिलते हैं
उस गुलशन का क्या होगा जिसे माली छोड़ गया
सब कलियां तोड़ गया
उस कश्ती का क्या होगा ...

मिट जाती है कोई उमंग तो याद किसे फिर वो आती है
कट जाती है कोई पतंग वो जिस धरती पे गिर जाती है
उस बिरहन का क्या होगा जिसे साजन छोड़ गया
सब वादे तोड़ गया
उस कश्ती का क्या होगा ...

भूले से भी नाम न लेना इन कसमों का उन वादों का
मैने देखा है कितनों को मातम करते इन यादों का
उन लोगों का क्या होगा जिन्हें कोई छोड़ गया
सब रिश्ते तोड़ गया
उस कश्ती का क्या होगा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image