unhe.n kho kar ... unhe.n ham jo dil se bhulaane lage
- Movie: Arzoo
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Kamini Kaushal, Cukoo, Gop
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

उन्हें खो कर उन्हीं की आरज़ू है किसलिये दिल को
है कौन ऐसा जो अब आसान कर दे मेरी मुश्किल को
उन्हें हम जो दिल से भुलाने लगे -२
वो कुछ और भी याद आने लगे
वो कुछ और भी याद
न पूछो, न पूछो, हमें क्या हुआ -२
लगी ठेस आँसू बहाने लगे -२
वो कुछ और भी याद
जिये हाय मर-मर के हम इस तरह -२
चले न और डगमगाने लगे -२
वो कुछ और भी याद
ज़माना हुआ जिनको बीते वो दिन -२
घटा बन के आँखों में छाने लगे -२
वो कुछ और भी याद आने लगे
वो कुछ और भी याद
