Browse songs by

unhe.n bhii raaz\-e\-ulfat kii na hone dii Kabar mai.nne

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उन्हें भी राज़-ए-उल्फ़त की ना होने दी ख़बर मैं ने
नज़र मिल भी गई तो ख़ुद बचा ली है नज़र मैं ने

क़दम जब मैं ने रखा राह-ए-उल्फ़त में तो दुनिया ने
मुझे आवाज़ दी लेकिन ना देखा चौंक कर मैं ने

भला ग़ैरों से क्या मतलब जो मैं उन से गिल करता
शिकायत तुम से की है तुम को अपना जान कर मैं ने

कहाँ मैं और कहाँ दैर-ओ-हरम की कश्मकश नख़्शाब
किसी के नक़्श-ए-पा पर रख दिया जब आज सर मैं ने

Comments/Credits:

			 % Date: January 3,2002
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image