unhe.n bhii raaz\-e\-ulfat kii na hone dii Kabar mai.nne
- Movie: Nateeja
- Singer(s): Zohrabai Ambalewali
- Music Director: Rashid Atre
- Lyricist: Nakshab
- Actors/Actresses: Yaqub, Rehana, Shamim
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
उन्हें भी राज़-ए-उल्फ़त की ना होने दी ख़बर मैं ने
नज़र मिल भी गई तो ख़ुद बचा ली है नज़र मैं ने
क़दम जब मैं ने रखा राह-ए-उल्फ़त में तो दुनिया ने
मुझे आवाज़ दी लेकिन ना देखा चौंक कर मैं ने
भला ग़ैरों से क्या मतलब जो मैं उन से गिल करता
शिकायत तुम से की है तुम को अपना जान कर मैं ने
कहाँ मैं और कहाँ दैर-ओ-हरम की कश्मकश नख़्शाब
किसी के नक़्श-ए-पा पर रख दिया जब आज सर मैं ने
Comments/Credits:
% Date: January 3,2002