Browse songs by

unase nain milaa kar dekho - - Ghulam Ali

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उनसे नैन मिला कर देखो
ये धोखा भी खा कर देखो

दूरी में क्या भेद छिपा है
इसकी खोज लगा कर देखो

किसी अकेली शाम की चुप में
गीत पुराने गा कर देखो

आज की रात बहुत काली है
सोच के दीप जलाकर देखो

जाग जाग कर उम्र कटी है
नींद के द्वार हिला कर देखो

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image