unase nain milaa kar dekho - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Munir Niyazi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

उनसे नैन मिला कर देखो
ये धोखा भी खा कर देखो
दूरी में क्या भेद छिपा है
इसकी खोज लगा कर देखो
किसी अकेली शाम की चुप में
गीत पुराने गा कर देखो
आज की रात बहुत काली है
सोच के दीप जलाकर देखो
जाग जाग कर उम्र कटी है
नींद के द्वार हिला कर देखो
