unako apanaa banaa ke chho.D diyaa
- Movie: Maalkin
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pran, Sajjan, Nutan, Purnima
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
(उनको अपना बनाके छोड़ दिया
हाय रस्म-ए-वफ़ा को तोड़ दिया)-२
उनको अपना बनाके छोड़ दिया
मुस्कुराती हुई
(मुस्कुराती हुई उम्मीदों को)-२
हाय अपनी ख़ुशी से तोड़ दिया
उनको अपना बनाके छोड़ दिया
टूट जाता जो दिल
टूट जाता जो दिल तो रो लेते
यूँ ही जी चाहा की ? ख़ुद ही तोड़ दिया
उनको अपना बनाके छोड़ दिया
आरज़ू थी
(आरज़ू थी के घर बनाएंगे)-२
घर बनाया, बनाके तोड़ दिया
उनको अपना बनाके छोड़ दिया
हाय रस्म-ए-वफ़ा को तोड़ दिया)-२
उनको अपना बनाके छोड़ दिया
Comments/Credits:
% Transliterator: Srinivas Ganti % Date: May 25, 2003 % Comments: LATAnjali series