Browse songs by

unake sitam ne luuT liyaa haay kyaa kare.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उनके सितम ने लूट लिया -२
हाय क्या करें -२
आईना दिल का टूट गया
हाय क्या करें -२

आँसू भी छुप के सो गये -२
पलकों में रह के खो गये
आँखों पे छाई काली घटा -२
हाय क्या करें -२

सोचा था वो निभायेंगे -२
यूँ न हमें रुलायेंगे, रुलायेंगे
अपनों ने साथ छोड़ दिया -२
हाय क्या करें -२

आबाद ये जहान है -२
बरबाद मेरी ही जान है
ऐ मौत आ के तू ही बता -२
हाय क्या करें -२

उनके सितम ने लूट लिया -२
हाय क्या करें -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image