Browse songs by

unake Kayaal aae to aate chale gae

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उन के ख़याल आए तो आते चले गए
दीवाना ज़िंदगी को बनाते चले गए

जो सांस आ रही है उसी का पयाम है
बेताबियों को और बढ़ाते चले गए

इस दिल से आ रही है किसी यार की सदा
वीरान मेरा दिल था बसाते चले गए

होश-ओ-हवास पे मेरे बिजली सी गिर पड़ी
मस्ती भरी नज़र से पिला के चले गए

Comments/Credits:

			 % Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
%          Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image