unakaa ba.Dhaa jo haath yahaa.N dil luTaa diyaa
- Movie: Shama
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Suraiyya
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वो सादगी कहें इसे, दीवानगी कहें
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
आँचल कि ओट हो न हो अब नसीब में, अब नसीन में
मैंने चराग़ आज हवा में जला दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
ये कौन सोचता है के सजदा क़ुबूल हो, सजदा क़ुबूल हो
ये कौन सोचता है कहाँ, सर झुका दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
पहले पहल के दर्द की लज़्ज़त न पूछिये, लज़्ज़त न पूछिये
उठी जो दिल में हूक तो, मैं मुस्कुरा दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 06/12/1996