ummiido.n kaa taaraa qisamat se
- Movie: Eighteen Fifty Seven/ 1857
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Sajjad
- Lyricist: Anjum Pilibhiti
- Actors/Actresses: Nigar, Suraiyya, Lakshmi, Suresh, Vasti
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

उम्मीदों का तारा
उम्मीदों का तारा क़िसमत से
कुछ देर चमक के टूट गया
टूट गया
घर-बार लुटा बरबाद हुये
सय्याद चमन को लूट गया
लूट गया
जब तुम ही नहीं तो दुनिया में
जीने की ख़ुशी भी कोई नहीं
कोई नहीं
अब आग लगे या बर्फ़ गिरे -२
अरमान भरा दिल टूट गया
टूट गया
उम्मीदों का तारा
आराम उठाये थे जितने
ग़म उनसे भी ज्यादा हमको मिले
नाज़ुक था बहोत छाला दिल का -२
एक ठेस लगी और फूट गया
फूट गया
उम्मीदों का तारा
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
