Browse songs by

ummiid unase kyaa thii aur kar wo kyaa rahe hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उम्मीद उनसे क्या थी और कर वो क्या रहे हैं -२
खुद ही बना रहे थे खुद ही मिटा रहे हैं -२
उम्मीद उनसे क्या थी

आये थे इश्क़ बन के
आये थे इश्क़ बन के अब रश्क बन गये वो
खुद ही हँसा रहे थे
खुद ही हँसा रहे थे खुद ही रुला रहे हैं -२
उम्मीद उनसे क्या थी

ये बेकसी का आलम ये बेबसी की दुनिया
दिल जल रहा है फिर भी
दिल जल रहा है फिर भी हम मुस्कुरा रहे हैं -२
उम्मीद उनसे क्या थी

किसकी सदा ये आई किसने मुझे पुकारा
कोई मुझे बता दे
कोई मुझे बता दे क्या वो बुला रहे हैं -३

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image