ulfat ke hai.n kaam niraale
- Movie: Aawaz
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Rajendra Kumar, Anwar, Usha Kiran
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हस्रत-ओ-यास को ले कर शब-ए-ग़म आई है
भीड़ की भीड़ है, तनहाई ही तनहाई है
उल्फ़त के हैं काम निराले
बन बन के बिगड़ जाते हैं
क़िस्मत में न हो तो साथी
मिल मिल के बिछड़ जाते हैं
उल्फ़त के हैं ...
( उम्मीदें भी हैं इक सपना
दुनिया में नहीं कुच अपना ) -२
आँसू हैं तो बह जाते हैं
अरमाँ है तो ? जाते हैं
उल्फ़त के हैं ...
( आवाज़ उठी है दिल से
बेदर्द ज़माने सुन ले ) -२
कल तू भी उजड़ जायेगा
हम आज उजड़ जाते हैं
उल्फ़त के हैं ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Srinivas Ganti % Date: 15 April,2001 % Comments: LATAnjali