ulafat kaa adhuraa afasaanaa kuchh bhuul gaye kuchh yaad bhii hai
- Movie: Nili
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: S Mohinder
- Lyricist: Surjeet Sethi
- Actors/Actresses: Agha, Suraiyya, Dev Anand, Cukoo, Shyama Dulari
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
उलफ़त का अधुरा अफ़साना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
साहिल से लहर का टकराना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
उलफ़त का अधुरा अफ़साना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
तेरे अहद-ए-वफ़ा ने काम किया मेरा शौक़-ओ-जुनूँ बढ़ता ही गया -२
अफ़सोस बुलन्दी पर ला कर ख़ुद तूने हमको गिरा दिया
लिपटा के गले यूँ ठुकराना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
उलफ़त का अधुरा अफ़साना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
हम आग से खेले जल भी गये वो आँख चुरा कर चल भी दिये -२
हम उनको भुलायेंगे कैसे जो एक घड़ी में बदल भी गये
इक दर्द मिला है नज़राना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
उलफ़त का अधुरा अफ़साना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
साहिल से लहर का टकराना कुछ भूल गये कुछ याद भी है