u_ii maa.N u_ii maa.N mar ga_ii re ... mai.n kitanaa Dar ga_ii re
- Movie: Aflaatoon
- Singer(s): Lalit Sen, Shweta
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Farida, Urmila, Anupam, Sazia Mullick, Rajesh Joshi
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
उई माँ उई माँ
उई माँ उई माँ मर गई रे अनजाने में हाँ कर गई रे
तेरी आँखों में तेरी बातों से साजन मैं कितना डर गई रे
उई माँ उई माँ ...
करना था जो प्यार न मुझसे करना था
शैतान बना न आज पिया मुझको आती है लाज पिया
तूने कहा वो मैने किया अब हद से बात गुज़र गई रे
उई माँ उई माँ ...
तू आशिक़ numberदो का है यह प्यार नहीं है धोखा है
तू कहती थी दिल भर दूंगी इक दिन तुझको खुश कर दूंगी
जब वादे का दिन आया तो वादे से साफ़ मुकर गई रे
उई माँ उई माँ ...
उई माँ उई माँ कर गई रे हाँ कर के फिर ना कर गई रे
मेरी आँखों से मेरी बातों से सजनी कितना तू डर गई रे
उई माँ उई माँ ...