u.Date baadal se puuchho bahatii nadiyaa se puuchho
- Movie: Sangraam
- Singer(s): Sadhana Sargam
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Danny, Ayesha Jhulka, Karisma Kapoor, Ajay Devgan, Amrish Puri, Tej Sapru, Laxmikant
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

उड़ते बादल से पूछो बहती नदिया से पूछो
इन बहारों से पूछो इन नज़ारों से पूछो
इनको पता है मेरा नाम मैं साथ इनके सुबह-ओ-शाम
उड़ते बादल से पूछो ...
बुलबुल से सीखा मैने बात करना फूलों से सीखा मुस्कराना
कोयल से सीखा मैने आह भरना भंवरों से सीखा गुनगुनाना
मैं हूँ चंचल शोख हवा मुझे आता है उड़ जाना
उड़ते बादल से पूछो ...
