Browse songs by

u.Date baadal se puuchho bahatii nadiyaa se puuchho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उड़ते बादल से पूछो बहती नदिया से पूछो
इन बहारों से पूछो इन नज़ारों से पूछो
इनको पता है मेरा नाम मैं साथ इनके सुबह-ओ-शाम
उड़ते बादल से पूछो ...

बुलबुल से सीखा मैने बात करना फूलों से सीखा मुस्कराना
कोयल से सीखा मैने आह भरना भंवरों से सीखा गुनगुनाना
मैं हूँ चंचल शोख हवा मुझे आता है उड़ जाना
उड़ते बादल से पूछो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image