u.Daate hai.n mere Gam kii ha.Nsii ... beqas kii aabaruu
- Movie: Ek Hi Raasta
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Jivan, Sunil Dutt, Meena Kumari
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

उड़ाते हैं मेरे ग़म की हँसी तेरे जहाँ वाले
तमाशा देख ले तू भी तमाशा देखने वाले
बेक़स की आबरू को नीलाम कर के छोड़ा
आख़िर तेरे जहाँ ने बदनाम कर के छोड़ा
हम आँसुओं को पीकर बैठे थे मुस्कराने
देखा गया न तुझसे इतना भी ओ ज़माने
छोटी सी आरज़ू को नाकाम कर के छोड़ा
बेक़स की आबरू को ...
पहले तो ग़म दिया फिर ग़म की हँसी उड़ाई
ज़ालिम है तेरी दुनिया मालिक तेरी दुहाई
तेरे जहाँ ने तेरा भी नाम कर के छोड़ा
बेक़स की आबरू को ...
