u.D jaavuu.N re mai.n to taaro.n kii duniyaa me.n
- Movie: Amrapali
- Singer(s): Amirbai
- Music Director: Saraswati Devi
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Sabita Devi, Jeevan, Prem Adeeb, Badri Prasad
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
उड़ जावूँ रे -२
मैं तो तारों की
मैं तो तारों की दुनिया में उड़ जावूँ रे
उड़ जावूँ रे -२
मैं तो तारों की दुनिया में उड़ जावूँ रे
आज जो मैं पँख कहीं पाऊँ रे
पाऊँ रे
सपनों की नगरी में मैं उड़ जावूँ रे
जावूँ रे
तारों को तोड़ लाऊँ रे
उड़ जावूँ रे -२
मैं तो तारों की दुनिया में उड़ जावूँ रे
दीखते हैं देखो कितने प्यारे-प्यारे
नीलम की थाली में चम-चम सितारे
आपस में खेल रहे आँख-मिचोली -२
मैं मन में ललचाऊँ रे
उड़ जावूँ रे -२
मैं तो तारों की दुनिया में उड़ जावूँ रे
मेरी जवानी ने खोली है पाँखें
आज मिलावुँगी
आज मिलावुँगी मैं चन्दा से आँखें
ए ए
चन्दा से आँखें
चल मेरे मनवा आकाश की ओर -२
मैं तुझपे वार जावूँ रे
उड़ जावूँ रे -२
मैं तो तारों की दुनिया में उड़ जावूँ रे
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)