Browse songs by

TuuTii hai merii nii.nd magar tumako isase kyaa - - Runa Laila

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


टूटी है मेरी नींद मगर तुमको इससे क्या
बजते रहें हवाओं से दर तुमको इससे क्या

तुम मौज मौज मिस्ल-ए-सबा घूमते रहो
कट जायें मेरी सोच के पर तुमको इससे क्या

औरों के हाथ थामो उन्हें रास्ता दिखाओ
मैं भूल जाऊँ अपना ही घर तुमको इससे क्या

तुमने तो थक के दश्त में ख़ैमे लगा लिये
तनहा कटे किसी का सफ़र तुमको इससे क्या

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image