TuuTii hai merii nii.nd magar tumako isase kyaa - - Runa Laila
- Movie: non-Film
- Singer(s): Runa Laila
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
टूटी है मेरी नींद मगर तुमको इससे क्या
बजते रहें हवाओं से दर तुमको इससे क्या
तुम मौज मौज मिस्ल-ए-सबा घूमते रहो
कट जायें मेरी सोच के पर तुमको इससे क्या
औरों के हाथ थामो उन्हें रास्ता दिखाओ
मैं भूल जाऊँ अपना ही घर तुमको इससे क्या
तुमने तो थक के दश्त में ख़ैमे लगा लिये
तनहा कटे किसी का सफ़र तुमको इससे क्या