Browse songs by

TuuTe hu_e dil ko ulfat kaa bas itanaa fasaanaa yaad rahaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


टूटे हुए दिल को उल्फ़त का बस इतना फ़साना याद रहा
बस इतना फ़साना याद रहा टूटे हुए दिल को उल्फ़त का

मैं सारा ज़माना भूल गया -२
इक उनकी दुनिया याद रही -२
वो मेरी ही दुनिया भूल गया
और सारा ज़माना याद रहा
टूटे हुए दिल को ...

जाना था उन्हें चले जाते -२
पर याद भी अपनी ले जाते
क्यों आग बुझाना भूल गए
और आग लगाना याद रहा
टूटे हुए दिल को ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image