TuuTaa\-TuuTaa ek parindaa aise TuuTaa ... allaah ke bande
- Movie: Waisa Bhi Hota Hai Part II
- Singer(s): Kailash Kher
- Music Director: Vishal-Shekhar
- Lyricist: Vishal Dadlani
- Actors/Actresses: Kailash Kher, Arshad Warsi
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

टूटा-टूटा एक परिन्दा ऐसे टूटा
के फिर जुड़ न पाया
लूटा-लूटा किसने उसको ऐसे लूटा
के फिर उड़ न पाया
ओ ओ ओ ओ
टूटा-टूटा एक परिन्दा ऐसे टूटा
के फिर जुड़ न पाया
लूटा-लूटा किसने उसको ऐसे लूटा
के फिर उड़ न पाया
गिरता हुआ वो आसमाँ से
आकर गिरा ज़मीं पर
ख़्वाबों में फिर भी बादल ही थे
वो कहता रहा मगर
के ( अल्लाह के बन्दे हँस दे, अल्लाह के बन्दे
अल्लाह के बन्दे हँस दे, जो भी हो कल फिर आयेगा ) -२
खो के अपने पर ही तो उसने था उड़ना सीखा
खो के अपने पर ही तोऽऽऽऽ
खो के अपने पर ही तो उसने था उड़ना सीखा
ग़म को अपने साथ में ले ले दर्द भी तेरे काम आयेगा
( अल्लाह के बन्दे हँस दे, अल्लाह के बन्दे
अल्लाह के बन्दे हँस दे, जो भी हो कल फिर आयेगा ) -२
आ आ आ
टुकड़े-टुकड़े हो गया था हर सपना जब वो टूटा
टुकड़े-टुकड़े हो गया थाऽऽऽ
टुकड़े-टुकड़े हो गया था हर सपना जब वो टूटा
बिखरे टुकड़ों में अल्लाह की मरज़ी का मन्ज़र पायेगा
( अल्लाह के बन्दे हँस दे, अल्लाह के बन्दे
अल्लाह के बन्दे हँस दे, जो भी हो कल फिर आयेगा ) -२
टूटा-टूटा एक परिन्दा ऐसे टूटा
के फिर जुड़ न पाया
लूटा-लूटा किसने उसको ऐसे लूटा
के फिर उड़ न पाया
गिरता हुआ वो आसमाँ से
आकर गिरा ज़मीं पर
ख़्वाबों में फिर भी बादल ही थे
वो कहता रहा मगर
के ( अल्लाह के बन्दे हँस दे, अल्लाह के बन्दे
अल्लाह के बन्दे हँस दे, जो भी हो कल फिर आयेगा ) -४
Comments/Credits:
% Credits: U V Ravindra % Series: GEETanjali
