Browse songs by

TuuTaa\-TuuTaa ek parindaa aise TuuTaa ... allaah ke bande

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


टूटा-टूटा एक परिन्दा ऐसे टूटा
के फिर जुड़ न पाया
लूटा-लूटा किसने उसको ऐसे लूटा
के फिर उड़ न पाया

ओ ओ ओ ओ
टूटा-टूटा एक परिन्दा ऐसे टूटा
के फिर जुड़ न पाया
लूटा-लूटा किसने उसको ऐसे लूटा
के फिर उड़ न पाया

गिरता हुआ वो आसमाँ से
आकर गिरा ज़मीं पर
ख़्वाबों में फिर भी बादल ही थे
वो कहता रहा मगर

के ( अल्लाह के बन्दे हँस दे, अल्लाह के बन्दे
अल्लाह के बन्दे हँस दे, जो भी हो कल फिर आयेगा ) -२

खो के अपने पर ही तो उसने था उड़ना सीखा
खो के अपने पर ही तोऽऽऽऽ
खो के अपने पर ही तो उसने था उड़ना सीखा
ग़म को अपने साथ में ले ले दर्द भी तेरे काम आयेगा

( अल्लाह के बन्दे हँस दे, अल्लाह के बन्दे
अल्लाह के बन्दे हँस दे, जो भी हो कल फिर आयेगा ) -२

आ आ आ
टुकड़े-टुकड़े हो गया था हर सपना जब वो टूटा
टुकड़े-टुकड़े हो गया थाऽऽऽ
टुकड़े-टुकड़े हो गया था हर सपना जब वो टूटा
बिखरे टुकड़ों में अल्लाह की मरज़ी का मन्ज़र पायेगा

( अल्लाह के बन्दे हँस दे, अल्लाह के बन्दे
अल्लाह के बन्दे हँस दे, जो भी हो कल फिर आयेगा ) -२

टूटा-टूटा एक परिन्दा ऐसे टूटा
के फिर जुड़ न पाया
लूटा-लूटा किसने उसको ऐसे लूटा
के फिर उड़ न पाया

गिरता हुआ वो आसमाँ से
आकर गिरा ज़मीं पर
ख़्वाबों में फिर भी बादल ही थे
वो कहता रहा मगर

के ( अल्लाह के बन्दे हँस दे, अल्लाह के बन्दे
अल्लाह के बन्दे हँस दे, जो भी हो कल फिर आयेगा ) -४

Comments/Credits:

			 % Credits: U V Ravindra
% Series: GEETanjali
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image