Browse songs by

TuuT gayaa ... dil kaa khilaunaa haay TuuT gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


टूट गया -२
दिल का खिलौना हाय टूट गया -२
कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय कोई लुटेरा आ के लूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया -२

हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा -२
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा -२
उल्फ़त का तार तोड़ा
हमें मझधार छोड़ा
हम तो चले थे ले के तेरा ही सहारा
साथी हमारा हमसे छूट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया -२
कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया


कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई -२
चैन भी खोया हमने नींद गँवाई -२
तेरा ऐतबार कर के
हाय इंतज़ार कर के
ख़ुशियों के बदले ग़म की दुनिया बसाई
ज़ालिम ज़माना हमसे रूठ गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया

Comments/Credits:

			 % Comments: GEETanjalii series, LATAnjalii series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image