Browse songs by

tuune mohe taakaa ... dil tohase laagaa sone pe suhaagaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तूने मोहे ताका मैने तोहे ताका
तूने मोहे झांका मैने तोहे झांका
प्यार हमारा फटाफट खटाखट झटपट होई गवा
दिल तोहसे लागा सोने पे सुहागा
प्यार दिल में जागा सोने पे सुहागा

रूप की तू अनुरागी भौंरा कली कली को गीत सुनाए
जब न चाहूँ मुझे सताए जब मैं चाहूँ पास न आए
तन बिजली का मन तितली का किस किस से कोई तुझे बचाए
मटक मटक कर सबसे बोले सबसे हँसे मोरा जिया जलाए
रूठ के मन में फल नहीं लागा
दिल तोहसे लागा ...

जैसे मिले बादल से बादल जैसे मिले पानी से पानी
जैसे मिले ज्योति से ज्योति ऐसी मिली दोनों की जवानी
दोनों को दोनों की ज़रूरत तू मेरा जीवन मैं तेरा जीवन
तुझे चाहिए प्यासी धरती मुझे चाहिए झूमता सावन
तेरे संग बांधा प्रीत का धागा
दिल तोहसे लागा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image