Browse songs by

tuune mere zaKm\-e\-jigar ko chhuu liyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तूने हो तूने मेरे ज़ख़्म-ए-जिगर को छू लिया

दूर हूँ मैं तेरी दुनिया से -२
क्यूँ छुआ दामन मेरा
तूने हाय मेरे ...

मैं प्यार की चाँदनी रात हूँ -२
उलझी हुई दर्द की बात हूँ -२
तूने हाय मेरे ...

सूना था घर कोई रहने लगा -२
डर के मगर दिल ये कहने लगा -२
तूने हाय मेरे ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image