tuune kuchh bhii na kahaa jo jaise - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Sufi Tabassum
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तूने कुछ भी न कहा जो जैसे
मेरे ही दिल की सदा हो जैसे
यूँ तेरी याद से जी घबराया
तू मुझे भूल गया हो जैसे
इस तरह तुझसे किये हैं शिकवे
मुझको अपने से गिला हो जैसे
यूँ हर एक नक़्श पे झुकती है ज़बीं
तेरा नक़्श-ए-क़फ़-ए-पा हो जैसे
तेरे होंठों की ख़फ़ी सी लर्ज़िश
इक हसीं शेर हुआ हो जैसे
