tuune jo liyaa meraa chummaa
- Movie: Beti No. 1
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Abhijeet
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Dev Kohli, Maya Govind
- Actors/Actresses: Prem Chopra, Govinda, Johny Lever, Aruna Irani, Rambha, Reema Lagu
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तूने जो लिया मेरा चुम्मा चुम्मा चुम्मा चुम्मा
तूने जो लिया मेरा चुम्मा तो पटना में आग लग गई
तूने जो अँखियां मिलाईं मिलाईं मिलाईं मिलाईं
तूने जो अँखियां मिलाईं तो दिल्ली की नींद उड़ गई
प्यार जो हमने किया Indiaने O.K.किया
तूने जो घुंघटा उठाया तो मु.म्बई की साँस रुक गई
हे तूने जो लिया ...
प्यार संसार का हूँ छोरा बिहार का हूँ
मैं हूँ कहानी तेरी तक़दीर की
अरे जोबन पंजाब वाला नखरा गुजरात वाला
रंगत है मेरी राजा कश्मीर की
प्यार जो हमने किया ...
तूने जो मारा इक ठुमका तो जयपुर में धूम मच गई रे
तूने जो लिया ...
बाहों में घेरा तूने गजरा बिखेरा तूने
मुझको भी मुझसे तू चुराने लगा
हे पायल जो बाजी छन छन चूड़ियां बोलीं खन खन
तन मेरा गोरी सनसनाने लगा
प्यार जो हमने किया ...
अपना मिलन हुआ ऐसे तो लखनऊ में ताली बज गई
हे तूने जो लिया ...