tuune jahaa.N banaa kar ehsaan kayaa kiyaa hai
- Movie: Maa Ka Pyar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Govind Ram
- Lyricist: I C Kapoor
- Actors/Actresses: Prem Adeeb, Manorama, Sulochana Chaterjee
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तू ने जहाँ बना कर एह्सान कया किया है
बस खेलने का अपने सामान कर लिया है
लेकिन तेरे खिलोने आँसू बहा रहे हैं
सुन ले पुकार उनकी तुझ को बुला रहे हैं
मरने की आर्ज़ू में कब तब कोई जिया है
गर तेरी ये थी ख़्वाहिश हम मुँह से कुछ न कहते
जो नाच तू नचाता बस नाचते ही रहते
मिट्टी के बुत बनाता ये दिल क्यों दे दिया है