Browse songs by

tuune jahaa.N banaa kar ehsaan kayaa kiyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तू ने जहाँ बना कर एह्सान कया किया है
बस खेलने का अपने सामान कर लिया है

लेकिन तेरे खिलोने आँसू बहा रहे हैं
सुन ले पुकार उनकी तुझ को बुला रहे हैं
मरने की आर्ज़ू में कब तब कोई जिया है

गर तेरी ये थी ख़्वाहिश हम मुँह से कुछ न कहते
जो नाच तू नचाता बस नाचते ही रहते
मिट्टी के बुत बनाता ये दिल क्यों दे दिया है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image