Browse songs by

tuufaan saa zor hai hamame.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तूफ़ान सा ज़ोर है हम में
बिजली सा शोर है हम में
अरे बादलों को चीर के जाना हि
हर प्यारे को प्यार से भरना है

समुंदर सा जोश है हम में
मौजों सा होश है हम में
धरती पे चाँद को लाना है
हर प्यारे को ...

पीछे के रास्ते मिटाते हुए आगे निकल जाएँगे
चलते चलते सारे जहाँ को अपनी धुन पे नचाएँगे
बवंडर सी जान है हम में
परिंदों सी उड़ान है हम में
आसमान को छू कर आना है
हर प्यारे को ...

झुकते नहीं हैं हम किसी के आगे ये तुम जान लो
हम सा नहीं है कोई जहाँ में बात ये मान लो
चट्टानों सा रोब है हम में
इरादे भी ठोस हैं हम में
बिजली से हाथ मिलाना है
हर प्यारे को ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image