Browse songs by

tuu Thahar abhii mai.n aayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तू ठहर अभी मैं आया
बन्धू तू ठहर अभी मैं आया
पापे तू ठहर अभी मैं आया
ओ हो तू ठहर अभी मैं आया

तू ठहर अभी मैं आया
तू ठहर अभी मैं आया
अ हा तू ठहर अभी मैं आया
नहीं तू ठहर अभी मैं आया
पापे तू ठहर अभी मैं आया
अच्छा
अरे देर न करना भय्या
बस अभी गया अभी आया
thank you
तू ठहर अभी मैं आया
तू ठहर अभी मैं आया

मुझे छोड़ के जा ना अकेला
हो जाये न कोई झमेला
मेरे पास बहुत है रुपय्या
अरे ज़रा जळी आना भय्या
मैं परदेसी घबराया

अ हा तू ठहर अभी मैं आया
बन्धू तू ठहर अभी मैं आया
पापा तू ठहर अभी मैं आया
लाला तू ठहर अभी मैं आया

मेरी जेब है मेरा ख़ज़ाना
तन तनानाना बजे तराना
अरे बड़ी लालची दुनिया
नोटों की न झलक दिखाना
मैं तो कह के कर पछताया

अ हा तू ठहर अभी मैं आया
तू ठहर अभी मैं आया

धन दौलत एक मुसीबत
ये दुनिया भर की लानत
थोड़ी हो तो भूख लगाये
हो बहुत तो नींद न आये
भय्ये तू सच फ़रमाया

अ हा तू ठहर अभी मैं आया
noतू ठहर अभी मैं आया
भय्या तू ठहर अभी मैं आया
लाला तू ठहर अभी मैं आया
पापे तू ठहर अभी मैं आया
अरे देर न करना भय्या
बस अभी गया अभी आया
thank you

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image