Browse songs by

tuu sirf meraa mahabuub mai.n terii mahabuubaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओएला ओएला ओएला
दिल तेरा अब होएला
महबूबा महबूबा महबूबा महबूबा
तू सिर्फ़ मेरा महबूब मैं तेरी महबूबा
तुझे चाहेगी बड़ा खूब तेरी महबूबा
महबूबा ...
मैं सिर्फ़ तेरा महबूब तू मेरी महबूबा
मुझे चाहेगी बड़ा खूब मेरी महबूबा
महबूबा ...

हैं जवां जवां ये हसीं समां आ गले लगा ले यारा
है मुझे पता ना तेरी खता तुझे मेरी अदा ने मारा
अफ़साना बना दीवाना बना मैं तेरे लिए दीवानी
ओ जान-ए-वफ़ा है जुदा जुदा तेरी मेरी प्रेम कहानी
साँसों में तू मेरी बातों में तू
कोई माने नहीं कोई जाने नहीं
तू ही पहला तू ही आखरी अजूबा
तू सिर्फ़ मेरा ...

जो देखा तुझे जो सोचा तुझे मेरा दिल ये तुझी पे आया
हर खुशी मिली बेखुदी मिली जो मांगा था मैने पाया
तू कहे अगर ओ जान-ए-जिगर तुझे सोने से आज सजाऊँ
दिल चाहे करूँ बाहों में भरूँ तुझे तारों की सैर कराऊँ
मेरा ये दिल अब तेरा नहीं
ये आशिक़ी दीवानगी
मैं तेरे प्यार के सागर में डूबा
तू सिर्फ़ मेरा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image