Browse songs by

tuu qaatil teraa dil qaatil aur gaal pe tere til qaatil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तू क़ातिल तेरा दिल क़ातिल और गाल पे तेरे तिल क़ातिल
आईना देख ना इतना लड़ जाएं ना क़ातिल क़ातिल

माना तुझे चढ़ा है सुरूर रूप का
अच्छा नहीं इतना गुरूर रूप का
प्यार ना हो इस उम्र में तो फीका पड़ जाता है नूर रूप का
तू माने या ना माने तू जाने या ना जाने
तेरे प्यार की मंज़िल है मेरा दिल
तू क़ातिल तेरा दिल ...

जब से तेरी आँखों का वार हुआ दिल मेरा तेरा शिकार हुआ
ये तो मेरा नसीब है कि मुझको तुमसे प्यार हुआ
प्यार की शुरु कहानी तकरार से दिलबरजानी
तेरी कैसी है मुश्किल
तू क़ातिल तेरा दिल ...

रख ठीक निशाना अपना लड़ जाने दे क़ातिल क़ातिल

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image