tuu nii.ndo.n kii raanii aur mai.n pyaar kaa sapanaa
- Movie: Honeymoon
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan, Anuradha Paudwal
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Mohnish, Rishi Kapoor, Ashwini Bhave, Varsha Usgaonkar, Girija Shankar
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तू नींदों की रानी और मैं प्यार का सपना
छोड़ के मुझको जाना ना मेरा जी नहीं लगना
कभी नींदों से जुदा हो नहीं सकता सपना
दुनिया अपनी लगती है जब तू हो गया अपना
तेरी कोमल जवानी को कहीं मेरी नज़र ना लगे
मेरी दुआ है लाखों बरस तू सोलह बरस की बनी रहे
होता रहेगा जन्म जन्म ये मिलन अपना
दुनिया अपनी लगती है ...
ये बरखा ये रिमझिम रिमझिम और ये साथ तुम्हारा
खुशी से बढ़ गई धड़कन मेरी हो गया दिल आवारा
गले लगाकर देख ज़रा मेरे दिल का धड़कना
छोड़ के मुझको जाना ...
बोलो तो इन गोरी गोरी बाहों में सो जाऊँ
तेरे नयनों की नगरी में सजना मैं खो जाऊँ
मेरे प्यार के दिल को तुम ज़रा प्यार से रखना
तू नींदों की रानी ...