tuu merii zi.ndagii hai
- Movie: Aashiqui
- Singer(s): Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer, Rani Malik
- Actors/Actresses: Rahul Roy, Anu Agarwal
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कु: तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तूही प्यार तूही चाहत
तूही आशिक़ी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
पहली मुहब्बत का अहसास है तू - २
बुझ के भी बुझ न पाई, वो प्यास है तू
तूही मेरी पहली ख्वाहिश
तूही आखिरी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
हर ज़ख्म दिल का मेरे, दिल से दुआ दे - २
खुशियां तुझे ग़म सारे, मुझको खुदा दे
तुझको भुला ना पाया
मेरी बेबसी है
अनु: ओ आ ...
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
हम ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)