Browse songs by

tuu mere paas bhii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तू मेरे पास भी है, तू मेरे साथ भी है -२
फिर भी तेरा इंतज़ार है

तू मेरे पास भी है, तू मेरे साथ भी है
फिर भी तेरा इंतज़ार है

तू मेरे पास भी है, तू मेरे साथ भी है

आ तेरे लिये सूरज उगाया है
आ तेरे लिये रस्ता बिछाया है

आ तेरे लिये सूरज उगाया है
आ तेरे लिये मौसम मँगायाअ है

आ ये जहाँ एक पार है
तू मेरे पास भी है

तू मेरे साथ भी है
तू मेरे पास भी है

तू मेरे साथ भी है


माही रे

( ए चलो चलें
चलते ही चलते ही चलते रहें ) -२
आ ख़ूब हँसे
हँसते ही हँसते ही हँसते रहें
दिल पे कहाँ इख़्तियार है

( तू मेरे पास भी है

तू मेरे साथ भी है ) -२

फिर भी तेरा इंतज़ार है

हे

Comments/Credits:

			 % Credits: Arunabha S Roy
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image