tuu mere dil me.n bas jaa
- Movie: Judwaa
- Singer(s): Kumar Sanu, Poornima
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Bindu, Anupam, Karisma Kapoor, Shakti Kapoor, Salman Khan, Kader, Rambha
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तू मेरे दिल में बस जा मुझको फंसा ले या फंस जा
तू मेरे दिल में ...
हो हो हो सावन की लिख दे कहानी प्यासी है मेरी जवानी
क्या सोचता है बरस जा
मुझको फंसा ले ...
चिकनी हैं चाहत की राहें उसपे ये चिकनी बाहें
क्या सोचती है फिसल जा
मुझको फंसा ले ...
आँखों से आँखें मिलेंगी नज़रों की छुरियां चलेंगी
हाय मुझको बचा ले या मर जा
मुझको फंसा ले ...
नमकीन है तुझको चख लूं होंठों पे अपने रख लूं
फंस जाएगी जा के छुप जा
मुझको फंसा ले ...
