tuu laalii hai savere vaalii gagan ra.ng de
- Movie: Abhi To Jee Lein
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Sapan-Jagmohan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Mukesh, Jaya Bhaduri, Kiran Kumar, Radha Saluja, Simi Garewal, Paintal
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कि : तू लाली है सवेरे वाली गगन रंग दे तू मेरे मन का
आ : जो सूरज तू मैं धरती तेरी तू साथी है मेरे जीवन का
कि : तू लाली है ...
आ : जो सूरज तू ...
कि : हो तेरे-मेरे बीच की मिटेगी कब दूरी
आ : हो होती है कुछ तो सनम सभी की मजबूरी
कि : तुम हो निग़ाहों में कब आओगी बाँहों में
आ : तुम में जो हिम्मत हो मुझ से मोहब्बत हो
जग से मुझे छीन लो
कि : तू लाली है ...
आ : जो सूरज तू ...
आ : हो तेरे ही फेरे करूँ खींची हुई मैं आऊँ
कि : हो देखूँ तुझे दूर से गले ना लग जाऊँ
आ : किसने तुम्हें रोका कर लो वो जो सोचा
कि : हँसी ना उड़ाओ और ना जलाओ
आँचल की तुम छाँव दो
कि : तू लाली है ...
आ : जो सूरज तू ...