tuu kyaa jaane tujhame.n kyaa hai
- Movie: Haadsaa
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: M G Hashmat
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Smita Patil, Ranjeeta, Akbar Khan
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अरे तू क्या जाने तुझमें क्या है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
हुस्न क़यामत चाल क़यामत
गाल पे बिखरे बाल क़यामत
चलती-फिरती आफ़त हो तुम
आफ़त पे दिल मेरा फ़िदा है
तू है ज़मीं पे सूनी है जन्नत
कौन करे अब उससे मोहब्बत
ख़ुदा परेशाँ तुझको बना के
हुस्न-ए-ख़ुदाई तुझमें बसा के
फिर न बनेगी तुझसी हसीना
सारा हुस्न तो तुझमें भरा है
तेरी शक़्ल जब उसने बनाई
प्यार की ख़ुश्बू हवा में आई
झूम उठे सब नशे में बादल
नशे में मैं भी हो गया पागल
झूमे नशे में चाँद और तारे
मेरी तरह तेरे प्यार के मारे
सूरज के दिल में आग है तेरी
इश्क़ में तेरे वो भी जला है
हाथ में तेरा हाथ रहे तो
दुनिया से टकरा सकता हूँ
नोच के सूरज चाँद सितारे
इस धरती पे ला सकता हूँ
दूर न होना दिल से लगा के
रख दूँगा वरना दुनिया जला के
तेरे बिना मैं जी न सकूँगा
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
अरे तू क्या जाने तुझमें क्या है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है -६