Browse songs by

tuu kaun hai meraa kah de baalam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( तू कौन है मेरा कह दे बालम
पड़ूँ मैं तोरे पैंयाँ
ये बात भला मैं कैसे कहूँ
तू लागे मोआ सैंयाँ
तू लागे मोआ सैंयाँ
हो ) -२

भोले मन में कब तक रखूँ -२
चंचल भेद छिपाये
हो
चंचल भेद छिपाये
दिल की बात ज़ुबाँ तक आये
और कहीं ना आये
दिल की बात ज़ुबाँ तक आये
हो
और कहीं ना आये
तोहे देख पिया शरमाये जिया
अब नाहीं उमर लड़कैयाँ

ये बात भला मैं कैसे कहूँ
तू लागे मोआ सैंयाँ
तू लागे मोआ सैंयाँ
हो

हो प्रीत है महंगी इस दुनिया में
हाय प्रीत है महंगी
दिल के सौदे ससते
प्रीत है महंगी इस दुनिया में
दिल के सौदे ससते
मन का रस्ता एक है बालम -२
तन के लाखों रसते

तन के लाखों रसते
खो जइयो कहीं ना मिल के सजन
ये जग है भूलभुलैयाँ

ये बात भला मैं कैसे कहूँ
तू लागे मोआ सैंयाँ
तू लागे मोआ सैंयाँ
हो

तू कौन है मेरा कह दे बालम
पड़ूँ मैं तोरे पैंयाँ
ये बात भला मैं कैसे कहूँ
तू लागे मोआ सैंयाँ
तू लागे मोआ सैंयाँ
हो

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image