tuu kar de nazar se mastaanaa
- Movie: Ladaki Pasand Hai
- Singer(s): Mukesh, Hemlata
- Music Director: Sonik-Omi
- Lyricist: G S Rawal
- Actors/Actresses: Deepak Kumar, Sajjan, Jeevan, Mumtaz, Rajendra Nath, Sulochana
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मु : तू कर दे नज़र से मस्ताना -२
मय चीज़ है क्या मयख़ाना क्या
हे : तू एक नज़र से देख तो ले
फिर जीना क्या मर जाना क्या
मु : तू कर दे नज़र से ...
ये कैसी जवानी आई है
देखे तो क़यामत झुक जाए
हे : तू है मैं हूँ तन्हाई है
अब वक़्त से कह दो रुक जाए
मु : यह होश की सारी बातें हैं
समझेगा तेरा दीवाना क्या
हे : तू एक नज़र से ...
हे : पलकों में छुपा के तुझको सजन
खो जाऊँ चाँद सितारों में
मु : तेरे ही लिए गुलशन-गुलशन खिलते हैं फूल बहारों में
हे : जब साथी तुझसा मिल जाए
फिर गुलशन क्या वीराना क्या
मु : तू कर दे नज़र से ...