tuu jo nahii.n ko_ii meraa meraa ko_ii nahii.n
- Movie: Darindaa
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Parvin Babi, Sunil Dutt, Feroz Khan
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तू जो नहीं कोई मेरा मेरा कोई नहीं
ज़िन्दगी तेरी यादों में खोई
फिर भी खोई नहीं
तेरी चाहत न जब तक मिलेगी रूह मेरी भटकती रहेगी
हाल मेरा अगर वो सुनेंगे मुझपे दीवाने भी रो पड़ेंगे
हाल सुनके मेरा फिर भी तेरी आँख रोई नहीं
तू जो नहीं कोई ...
फिर से देखा तुझे हमने जिस दम मर चले थे मगर जी उठे हम
बेरुख़ी से हमें तूने मारा तू है कैसा मसीहा हमारा
जब लगानी न थी पार नैया क्यों डुबोई नहीं
तू जो नहीं कोई ...
